गोपालगंज, जून 27 -- - कालाजार उन्मूलन को लेकर स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन मीटिंग आयोजित - आरएमआरआईएमएस के तत्वावधान में हुआ शहर के एक होटल में कार्यक्रम गोपालगंज, हमारे संवाददाता। शहर के एक होटल में गुरुवार की रात कालाजार उन्मूलन को लेकर एक महत्वपूर्ण स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग, पटना, डॉ. एनके सिन्हा ने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कालाजार के मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। जब मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिलेगा, तभी स्वास्थ्य व्यव...