साहिबगंज, मार्च 18 -- साहिबगंज। बरहेट प्रखंड के कालाज़ार प्रभावित गांव हाथीगढ़ में आईआरएस प्रथम चक्र कीटनाशी छिड़काव का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया,जिला वीबीडी सलाहकार सत्ती बाबू डाबडा एवं जेठा सोरेन मुखिया ने मंगलवार को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाते किया। मौके पर एक रैली निकाल कर ग्रामीणों को छिड़काव से सम्बंधित जागरूक किया गया। लोगों को घर के सभी कमरों, गौशाला, बरामदा आदि जगहों मे छिड़काव करवाने का संदेश दिया। साथ ही छिड़काव कार्य का निरीक्षण किया और उपस्थित सभी एमपीडब्ल्यू एवं छिड़काव कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए सभी घरों मे गुणवत्तापूर्ण छिड़काव कराने को कहा। मौके पर प्रिय रंजन कुमार बीपीएम, केटीएस फ्रांसिस टुडू व रंजन कुमार, बीटीटी केदार पंडित सहित सहिया साथी एवं सहिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...