पाकुड़, मई 6 -- लिट्टीपाड़ा। प्रखंड के अति कालाजार प्रभावित गांव बड़ा कुटलो एवं छोटा कुटलो गांव में सोमवार को आईआरएस छिड़काव का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मुकेश बेसरा व कालाजार नोडल पदाधिकारी डॉ. आनंद नितेश मिलन ने किया। डॉक्टर मुकेश बेसरा ने बताया कि अति कालाजार प्रभावित गांव का निरीक्षण कर कालाजार के संभावित रोगियों का जांच किया गया। जिसमे गांव में कालाजार सहित अन्य बीमारी के रोगी सामान्य पाया गया। इस दौरान गांव के ग्रामीणों को कालाजार, मलेरिया एवं फाइलेरिया बीमारी से बचाव को लेकर जागरूक भी किया गया। मौके पर ओमप्रकाश पांडेय उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...