पाकुड़, अगस्त 27 -- पाकुड़िया। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्गत बासेतकुंडी, मोहपहाड़ी, गोदरोसोल सहित अन्य गांवों में बुधवार को कालाजार उन्मूलन के तहत आईआरएस कीटनाशक का छिड़काव किया गया। इस दौरान छिड़काव कार्य का निरीक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने सभी गांव में पहुंचकर किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव वालों से अपील करते हुए कहा कि आईआरएस कीटनाशक छिड़काव अपने घरों के सभी कमरों में करवाये ताकि कालाजार रोग हेतु जिम्मेवार बालू मक्खी मर जाए। मच्छर जनित बीमारी जैसे मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया आदि रोगों से गांव मुक्त हो सके। इस दौरान संभावित गांव के ग्रामीणों के बीच मच्छडदानी का वितरण भी किया गया। उन्होंने बताया कि सभी घरों के सभी कमरों में पूर्ण छिड़काव करने से मच्छर जनित रोग एवं कालाजार से बचा जा सकता है। उन्हों...