पाकुड़, अगस्त 13 -- पाकुड़िया, एसं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत की अध्यक्षता में बुधवार को कालाजार प्रभावित गांवों की सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के कुल 21 कालाजार प्रभावित गांवों में 25 अगस्त 2025 से आईआरएस कीटनाशक का छिड़काव किया जाना है। इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश सहियाओं को दिया गया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि संबंधित सहिया को अपने गांव के ग्रामीणों को कालाजार रोग, इलाज, बचाव तथा छिड़काव के फायदे के बारे में जागरूक करना है ताकि सभी घरों के कमरों में गुणवत्तापूर्ण छिड़काव किया जा सके। जिससे बालू मक्खी एवं मच्छर मर जाते है। बालू मक्खी तथा मच्छर मर जाने से कालाजार, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया आदि रोगों से बचा जा सके। इस दौरान ड...