मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में कालाजार दवा के छिड़काव की जांच करने के लिए पटना से राज्य स्तरीय टीम बुधवार को मुजफ्फरपुर पहुंची। टीम ने सरैया और पारू प्रखंड में जाकर कालाजार की दवा के छिड़काव का निरीक्षण किया। इसके अलावा छिड़काव की जा रही दवा की गुणवत्ता किस तरह की है, उसकी भी जांच की। टीम ने कालाजार प्रभावित गांवों में जाकर लोगों से भी छिड़काव की जानकारी ली। टीम अपनी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को सौंपेगी। अप्रैल और जुलाई महीने में कालाजार छिड़काव का आदेश विभाग की तरफ से जारी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...