पाकुड़, मार्च 12 -- हिरणपुर, एसं। प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को कालाजार उन्मुलन हेतु आईआरएस के छिड़‌काव को लेकर चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में आईआरएस छिड़काव को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि प्रखंड के 29 गांवों में 18 मार्च से 31 अप्रैल तक छिड़काव कार्य कर्मियों को करना है। इसके लिए 05 टीमें बनाई गई है। प्रत्येक टीम में एक एसएफडब्लू एवं 05 एफडब्लू टीमें मौजूद रहेगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कालाजार बालू मक्खी के काटने से होता है। इस मक्खी को मारने का एक ही उपाय है कि आप अपने सभी कमरों, गौशाला, किचन, घरों में दवा का छिड़काव अवश्य करें। साथ ही बताया कि इस बीमारी के लक्षण ये हैं कि दो सप्ताह या इससे अधिक समय से बुखार लगा हो और सामान्य उपचार से ...