पाकुड़, दिसम्बर 6 -- पाकुड़िया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया के सभागार में शनिवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ अब्दुल हक मंजर की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी सहियाओं का 06 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक होने वाले घर-घर कालाजार खोज अभियान से संबंधित उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर मंजर ने बताया की स्वास्थ्य सहिया एवं एमपीडब्ल्यू घर-घर जाकर बुखार पीड़ित का स्क्रीनिंग करेंगे। इस मौसम में ठंड के साथ बुखार, सर दर्द, पसीने के साथ बुखार आना फिर उतर जाना मलेरिया का लक्षण हो सकता है। वैसे रोगी को वहीं पर मलेरिया जांच किया जाएगा। दो सप्ताह से अधिक बुखार वाले रोगी जो एंटी मलेरिया रोगी दवाई खाने पर भी ठीक नहीं हो रहा हो ,वजन घट रहा हो, खून की कमी हो रही हो, चमड़े का रंग हल्का भूरा हो रहा हो तथा पीलिया का आकार बढ़ जाना जैसे लक्षण ...