सहरसा, जुलाई 15 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में कालाजार रोग के उन्मूलन के लिए सिंथेटिक पाराथराइड (एसपी) नामक दवा का छिड़काव जल्द ही शुरू की जाएगी। जिले में एसपी छिड़काव के लिए 18 टीमें बनाई गई है। 21 जुलाई से एसपी पाउडर छिड़काव को लेकर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी पदाधिकारी डीभीबीडीसीओ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारी और कर्मियों कए साथ बैठक हुई। अपर निदेशक द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गए। जानकारी अनुसार जिले में लगभग 37 गांव कालाजार से प्रभावित है। जिससे लगभग 3 लाख 17350 जनसंख्या कालाजार से प्रभावित माना जा रहा है। हालांकि अन्य वर्षों की उपेक्षा जिले में कालाजार मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है। इस वर्ष अबतक एक मरीज कालाजार से पीड़ित पाया गया है। जिले में एसपी दवा विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है...