मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर। कालाजार के उपचार को और बेहतर बनाने के लिए जिले के जीएनएम और एएनएम को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस राज्यस्तरीय प्रशिक्षण के पहले चरण में सदर अस्पताल, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया, पारू, मोतीपुर व साहेबगंज के चिकित्सा पदाधिकारी (औषधि), चिकित्सा पदाधिकारी शिशू, जीएनएम व एएनएम को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण सदर अस्पताल परिसर स्थित नए सभागार के दिसंगर को होगा। इसको लेकर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने सिविल सर्जन व संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को शनिवार को पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...