जहानाबाद, जुलाई 10 -- अरवल निज संवाददाता। कालाजार को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए इलाके के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, पढ़े लिखे युवा नागरिकों, ग्रामीण चिकित्सकों की मदद ली जायेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें की इन्फार्मर के रूप में सहयोगी बनाया है। इसके लिए जिला के कुर्था और करपी प्रखंडों को चयनित किया गया है। प्रत्येक प्रखंड से 25 की इन्फॉर्मरों का प्रशिक्षण किया जाना है। चयनित 25 की इन्फॉर्मर को प्रशिक्षण पीरामल फांउडेशन देगी। इसे लेकर करपी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिकांत कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को की इन्फॉर्मरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पीरामल फाउंडेशन से विनोद कुमार सिंह, चंदन कुमार मिश्रा ग्रामीण चिकित्सक अरविन्द कुमार सहित अन्य की इन्फॉर्मर मौज...