पूर्णिया, सितम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाताजिले में कालाजार रोग की अद्यतन स्थिति और उपचार को लेकर चल रहे अभियान की जानकारी को लेकर गुरुवार को कसवा और जलालगढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। स्टेट कन्सल्टेंट कालाजार पारसमणि के नेतृत्व में स्टेट टीम ने कालाजार प्रभावित दो अलग-अलग क्षेत्र का निरीक्षण किया। स्टेट टीम के निरीक्षण के दौरान टीम के साथ मौजूद स्थानीय वीडीसीओ रविनन्दन सिंह ने बताया कि टीम ने कसवा क्षेत्र के टीकारपुर वार्ड नम्बर 9 एवं 10 के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय वासी से कालाजार रोग के संदर्भ में जानकारी ली। कालाजार रोग और इसके उन्मूलन की दिशा में चल रहे कार्यक्रम संबंधी पूछताछ की। उन्होंने कालाजार जागरुकता के सदंर्भ में लोगों से बातचित की। उन्होंने कहा कि किसी भी रोग से बचने के लिए इसके बारे में ज...