गोपालगंज, फरवरी 24 -- जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना 122 गांवों में जिले में किया जाएगा दवा का छिड़काव गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि। जिले में कालाजार की दवा छिड़काव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल से एक रथ रवाना किया। रथ चयनित गांवों में जाकर लोगों को दवा छिड़काव के लिए जागरूक करेगा। विगत 18 फरवरी से स्वास्थ्य विभाग द्वारा कालाजार की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुषमा शरण ने बताया कि जिले के 14 पीएचसी व सीएचसी के 122 गांवों में सिंथेटिक पाराथाइराइड का छिड़काव किया जाएगा। इसके लिए 25 स्क्वायड टीम गठित की गयी है। उन्होने बताया कि 372368 जनसंख्या के 67677 घरों को लक्षित किया गया है। प्रथम चरण का अभियान 18 फरवरी से शुरू हो गया है जो 19 अप्रैल तक चले...