सीवान, मई 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। कालाजार एक बीमारी है, इसका यदि समय पर इलाज नहीं कराया गया तो मरीज की मौत भी हो सकती है। वहीं, जिन लोगों का समय पर इलाज हो जाता है, वह इस बीमारी को मात दे देते हैं। मरीजों में से कुछ लोग स्वस्थ होकर कालाजार की गंभीरता को देखते हुए आसपास के लोगों को जागरूक करने में जुट जाते हैं। ताकि, भविष्य में दूसरों को इस बीमारी का प्रकोप न झेलना पड़े। जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड अंतर्गत माघर निवासी कैलन महतो उर्फ कल्याण महतो इन्हीं कालाजार चैंपियन्स में से एक हैं। हालांकि, अब यह पूरी तरह से ऊबर चुके हैं। बताया कि बुखार होने पर लगभग तीन महीने तक इधर- उधर भटकते रहे और चिकित्सकों की सलाह पर तरह -तरह की जांच, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे कराए लेकिन बुखार कम होने का नाम नहीं ले रहा था। इस बीच एक दिन गांव की आशा कार्यकर्ता मीणा ...