बक्सर, जून 30 -- चौसा, एक संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभा कक्ष में सोमवार को ग्रामीण चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को कालाजार से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमणि विमल की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और फाइलेरिया के कारण, लक्षण और बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी गई। फाइलेरिया से बचाव के लिए लंप एम एम डी पी किट का उपयोग कर जीवन स्तर को सुधारने के बारे में भी बताया गया। बरसात के महीने में इन बीमारियों से बचाव के लिए जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा स्वास्थ्य प्रबंधक सनी कुमार, बीसीएम मंजू कुमारी व भीबीडीएस गुड्डू पाठक द्वारा भी उपर्युक्त विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...