पूर्णिया, जुलाई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में कालाजार और फाइलेरिया उन्मूलन के लिए रोगी खोज पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसके लिए रूरल हेल्थ प्रैक्टिशनर को प्रशिक्षित करने का कार्य मलेरिया विभाग संचालित कर रहा है। एक दिन पूर्व बुधवार को डगरुआ प्रखंड क्षेत्र में रूरल हेल्थ प्रैक्टिशनर को मलेरिया विभाग के अधिकारियों की तरफ से प्रशिक्षण दिया गया। भीडीसीओ रविनन्दन सिंह बताया की रूरल हेल्थ प्रैक्टिशनर गांव में हर एक व्यक्ति तक जुड़े हुए होते हैं। ग्रामीण चिकित्सक यहां के एक एक क्षेत्र के लोगों से अवगत होते हैं। ऐसे में यह जिम्मा इन्हें सौंपने के पीछे मकसद होता है कि गांव-घर में इनकी जितनी जल्दी पहुंच और जानकारी होगी, यह जानकारी दूसरे किसी को नहीं हो सकती है। ऐसे में किसी भी तरह के खोज कार्यक्रम में इनकी महत्ता बढ़ जाती है। इसलि...