मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता कालाजार के छुपे हुए मरीजों को जल्द से जल्द पहचान कर उनका इलाज करवाना महत्वपूर्ण है, ताकि संक्रमण को रोक जा सके। इसके लिए जिले के तीन प्रखंडों मोतीपुर, बोचहां और गायघाट का चयन किया गया है। प्रत्येक चिह्नित प्रखंड से 25 ग्रामीण चिकित्सक को सूचना प्रदाता बनाया गया है। इन ग्रामीण चिकित्सकों का उन्मुखीकरण किया जाएगा। इसकी जानकारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने दी। इसके तहत बोचहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात रंजन की अध्यक्षता में चयनित 25 ग्रामीण चिकित्सकों के लिए कालाजार एवं फाइलेरिया से बचाव और इलाज से संबंधित उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कालाजार एवं फाइलेरिया बीमारी स...