किशनगंज, जुलाई 21 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के 6 प्रखंड में के सिंथेटिक पाइरेथ्रॉयड ( एसपी) छिड़काव अभियान की शुरुआत सोमवार से किया जायेगा। इस अभियान के तहत जिले के किशनगंज, बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, पोठिया और ठाकुरगंज प्रखंड के 21 राजस्व ग्रामों और नगर पंचायत बहादुरगंज के 1 वार्ड को शामिल किया गया है।किशनगंज, बहादुरगंज एवं दिघलबैंक: प्रखंड में 21 जुलाई से ,ढ़ागाछ प्रखंड 22 जुलाई से ,पोठिया प्रखंड क्षेत्र में 3 अगस्त से एवं ठाकुरगंज में 4 सितंबर से अभियान का शुरुआत किया जाएगा। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने कहा कालाजार एक ऐसी बीमारी जो लंबे समय से सीमांचल क्षेत्र की स्वास्थ्य चुनौतियों में शामिल रही है कालाजार सिर्फ एक मच्छरजनित रोग नहीं, बल्कि गरीब और वंचित समुदायो...