छपरा, फरवरी 15 -- अमनौर । स्विट्जरलैंड के जेनेवा से आयी हेल्थ एण्ड वेलफेयर संबंधित टीम ने कालाजार उन्मूलन को लेकर अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। शुक्रवार की देर शाम टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व आम मरीजों को मिलनेवाली सुविधाओं का एक -एक कर मुआयना किया । टीम में शामिल हेड ऑफ द एक्सटर्नल वेलफेयर रिलेशन सुश्री अन्ना, एक्सटर्नल रिलेशन मैनेजर सुश्री अणुप्रिया , हेड ऑफ द ऑपरेशन अमित कुमार व आईपीसी कोऑर्डिनेटर राजकिशोर आदि सहित चार सदस्यीय टीम ने मुख्य रूप से कालाजार उन्मूलन की प्लानिंग तहत किये जा रहे कार्यों व उसमें लगे स्वास्थ्यकर्मियों का मूल्यांकन व उपलब्ध सुविधाओं का मुआयना किया।इस दौरान टीम ने बारी - बारी से ओपीडी, आकस्मिक चिकित्सा, आयुष्मान, एनसीडी क्लीनिक, लैब, एक्सरे जांच घर, दवा वितरण कक्ष, प्रसवी कक्ष , टीका...