गोपालगंज, अगस्त 1 -- गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले में कालाजार उन्मूलन को लेकर प्रभावित 119 गांवों में कीटनाशक छिड़काव का काम शुरू हो गया है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुषमा शरण ने बताया कि जिले की 14 पीएचसी और सीएचसी के 87 पंचायतों के 119 गांवों में एवं 08 शहरी वार्डो में सिंथेटिक पाराथाइराइड का छिड़काव किया जा रहा। इसके लिए 21 स्क्वायड टीम गठित की गयी है। छिड़काव अभियान 20 सितंबर तक चलेगा। छिड़काव के पूर्व लोगों से अपील की जा रही है कि घर के अन्दरूनी दीवार की छेद-दरार बंद कर दें। घर के सभी कमरों,रसोई घर,पूजा घर,व गोहाल के अन्दरूनी दीवारों पर 6 फीट तक छिड़काव अवश्य कराएं। छिड़काव के दो घंटे बाद घर में प्रवेश करें, छिड़काव के पूर्व भोजन सामग्री, बर्तन, कपड़े आदि को घर से बाहर रख दें,ढाई से तीन माह तक दीवारों पर लिपाई-पोताई...