मधेपुरा, फरवरी 16 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।Üसीएचसी परिसर स्थित सभा भवन में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एसपी दवा छिडकाव को लेकर शनिवार को एसएफडब्लू और एफडब्लू छिड़काव कर्मियों व सुपरवाइजर का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। कालाजार उन्मूलन के लिए कुमारखंड, शंकरपुर और मुरलीगंज प्रखंड के 12 पंचायत में दवा छिड़काव करने के लिए सभी 60 दवा छिड़काव कर्मियों और 12 सुपरवाइजर को दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन दवा के छिड़काव बारे में बारीकी से जानकारी दी गई । सीएचसी प्रभारी डॉ. वरुण कुमार ने नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक भीबीडीएस अजीत कुमार सिन्हा, डॉ. नवीन प्रसाद भारती, बीएचएम बृजेश कुमार व बीसीएम प्रेमशंकर कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षकों ने कहा कि कालाजार जैसे जानलेवा और भयानक बीमारी से ब...