बक्सर, फरवरी 21 -- पेज तीन के लिए ------ अलर्ट सदर के छोटका नुआंव, पड़री व साहोपाड़ा में चल रहा है अभियान पिछले तीन सालों में मिले मरीजों के आधार पर कराया गया था सर्वे बक्सर, हमारे संवाददाता। कालाजार उन्मूलन को लेकर जिले में लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में सदर प्रखंड के तीन गांवों (यथा छोटका नुआंव, पड़री और साहोपाड़ा) सिथेटिक पाराथाइराइड (एसपी) का छिड़काव हुआ। स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि यहां के लोगों को कालाजार के प्रभाव से बचाया जा सके। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि छिड़काव उन्हीं गांवों में चलाया जा रहा है। जिन गांवों में कालाजार के मरीजों की पुष्टि हुई हो। ताकि, भविष्य में इन गांवों के लोगों को कालाजार के प्रभाव से बचाया जा सके। उन्होंने बताया कि इन गांवों में तीन साल...