पूर्णिया, जुलाई 20 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड के पोठिया रामपुर, परोरा, काझा, गणेशपुर, रहुआ, सतकोदरिया, बेलारिकावगंज समेत कुल 7 पंचायतों में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भीबीडीएस के निगरानी में सिथेटिक पाइरोथाइराइड का छिड़काव 21 जुलाई से कराया जाएगा। यह अभियान आगामी छह माह तक उन चयनित स्थलों पर संचालित किया जाना है, जहां बालू मक्खी का प्रभाव पूर्व में रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रखंड स्तरीय कालाजार स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि 03 लाख 37 हजार 616 आबादी के 61 हजार 632 घरों में छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रखण्डों के स्वास्थ्य केंद्रों को दवा, बैनर, पोस्टर उपलब्ध कराया गया है। कालाजार से मुक्त करने की दिशा में स्वास्थ्य कर्मी व विभागीय अधिकारी सक्रिय हैं। प्रखंड कालाजार स्वास्थ्य पर्यवेक्...