मुजफ्फरपुर, जुलाई 22 -- मड़वन, एक संवाददाता। कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार से प्रखंड के नौ गांव में आईआरएस के माध्यम से एसपी पाउडर का छिड़काव शुरू हुआ। यह अभियान अगले 60 दिनों तक चलेगा। इसके तहत मड़वन भोज, अरिजपुर, पकड़ी पकोही, विष्णुदत्तपुर, पंडित पकड़ी बड़कागांव उत्तरी, झखडा, नरहरसराय व करजा डीह में दवा का छिड़काव किया जाएगा। प्रखंड में अभियान की देखरेख कर रहे शशि कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य कालाजार के वाहक बालू मक्खियों का पूर्ण उन्मूलन कर संक्रमण को रोकना है। इसको लेकर लोगों के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसके तहत दीवारों को तीन महीने तक नहीं धोने, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को पूरा सहयोग देने, बच्चों को छिड़काव के दौरान सुरक्षित स्थान पर रखने आदि सुझाव दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...