पाकुड़, सितम्बर 23 -- प्रोजेक्ट जागृति-बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम के तहत कालाजार उन्मूलन की दिशा में समाहरणालय स्थित आसनढीपा मैदान में 'बाय-बाय कालाजार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यों में योगदान दे रहे सभी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण इनडोर रेज़िडुअल स्प्रेइंग (आईआरएस) और सक्रिय रोगी खोज (एसीडी) के माध्यम से संभावित भीएल एवं पीकेडीएल रोगियों की पहचान कर शीघ्र उपचार सुनिश्चित करना अति आवश्यक है। इससे संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में मदद मिलेगी। उपायुक्त ने सामूहिक प्रयास एवं निरंतर प्रतिबद्धता पर बल देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि जनभागीदारी और स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से पाकुड़ जिला शीघ्र ही कालाजार मुक्त बन सकेगा। कार्य...