पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़। प्रतिनिधि कालाजार उन्मूलन के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा हेतु केंद्र सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम 7 नवंबर को पाकुड़ जिले के दौरा करेंगे। उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की निदेशक डॉ. तनु जैन करेंगी। उनके साथ संयुक्त निदेशक डॉ. छवि पंत जोशी, डब्ल्यूएचओ के वैज्ञानिक डॉ. सौरभ जैन तथा अन्य वरिष्ठ केंद्रीय एवं राज्य स्वास्थ्य अधिकारी शामिल रहेंगे। इस दौरे का प्रमुख उद्देश्य जिले में कालाजार उन्मूलन की दिशा में चल रहे कार्यक्रमों का व्यापक जमीनी आकलन करना तथा स्थानीय स्तर पर की जा रही कार्यवाहियों का मूल्यांकन करना है। टीम द्वारा प्रभावित गांवों एवं स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों एवं समुदाय प्रतिनिधियों से संवाद द्वारा चुनौतियों ...