किशनगंज, फरवरी 27 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता के लिए 19 फरवरी से शुरू हुआ अभियान किशनगंज जिले के 6 प्रखंड बहादुरगंज, दिघलबैंक, किशनगंज, ठाकुरगंज, पोठिया और टेढ़ागाछ में सिंथेटिक पैराथाइराइड (एसपी) कीटनाशक छिड़काव अभियान जारी है। इस अभियान में अब तक 3 हजार 894 घरों में अब तक छिड़काव किया गया है। यह अभियान बालू मक्खी के प्रकोप को खत्म करने और कालाजार की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने कहा कालाजार एक गंभीर संक्रामक बीमारी है, जो बालू मक्खी के काटने से फैलती है। यह मक्खी आमतौर पर घर की दीवारों की दरारों, नमी वाले स्थानों और मिट्टी के घरों में पाई जाती है। एसपी घोल छिड़काव से इन कीटाणुओं को खत्म किया जाता है, जिससे संक्रमण को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा छिड़का...