किशनगंज, जुलाई 22 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि कालाजार उन्मूलन के लिए सिंथेटिक पैराथाइराइड (एसपी) कीटनाशक छिड़काव अभियान का शुभारंभ सोमवार को डीभीबीसीओ डॉ. मंजर आलम द्वारा किया गया। किशनगंज सदर प्रखंड के मध्य विद्यायल समदा में सोमवार को छिड़काव दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान बालू मक्खी के प्रकोप को खत्म करने और कालाजार की रोकथाम के लिए चलाया जाएगा। डीभीबीसीओ डॉ. मंजर आलम ने बताया कि इस अभियान में जिले के किशनगंज बहादुरगंज ,ठाकुरगंज,दिघलबैंक पोठिया एवं टेढ़ागाछ के चिन्हित 21 राजस्व ग्राम के 42 हजार 252 घरों में एसपी घोल छिड़काव किया जाएगा, जिसमे 2 लाख 11 हजार 616 आवादी को बालू मक्खी के प्रकोप से बचा कर कालाजार से सुरक्षा प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर दीपक कुमार सिंह,अविनाश राय, मोईनुल हक़ चौधरी आदि उपस्थित थे। डॉ. मंजर आलम ने बताया कि...