पूर्णिया, नवम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में कालाजार ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार कमी पाई जा रही है। ऐसे में पूर्णिया जिले को कालाजार उन्मुक्त जिला साबित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सहयोगी संस्थाओं द्वारा जिले में कालाजार ग्रसित मरीजों की पहचान और पूर्व में कालाजार ग्रसित लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए क्षेत्र में कालाजार मुक्त लोगों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जीएमसीएच के आरटीपीसीआर भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंड स्वस्थ्य अधिकारियों को पूर्व में कालाजार से सुरक्षित लोगों के स्वास्थ्य की ...