बिजनौर, मई 21 -- कालागढ़। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में बाघ के दो शावकों के शव मिलने से हडकंप मच गया। प्रथम दृष्टया शावकों का किसी नर बाघ द्वारा शिकार किए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि शावकों की मौत के वास्तविक कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगने की बात कही गई है। पशु चिकित्सकों तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा इन शवों के करीब एक पखवाड़ा पुराना होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बाघ के शावकों के अंगों के सैंपल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। मंगलवार सुबह काम्बिंग के दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज की लक्कड़ घाट बीट के धारा कंपार्टमेंट संख्या एक में मैगजीन स्रोत के समीप बाघ के शावक का शव पड़ा मिला। इसी दौरान करीब सौ कदम दूर मैगजीन स्रोत के दूसरे छोर पर बाघ के शावक का एक अन्य शव पड़ा मिला। शावको...