बिजनौर, सितम्बर 13 -- रामगंगा डैम प्रशासन द्वारा जलाशय से पानी की निकासी पूरी तरह बन्द कर दी गई है। पानी की निकासी बन्द होने के बाद रामगंगा नदी के सीमावर्ती इलाकों में राहत महसूस की जा रही है। शुक्रवार को रामगंगा डैम प्रशासन द्वारा जलाशय से पानी की निकासी पूरी तरह बन्द कर दी गई है। इससे पहले बुधवार को डैम प्रशासन द्वारा श्यूट स्पिल वे से पानी की निकासी पूरी तरह बंद कर दी थी। जलाशय का जल स्तर नियन्त्रित होने के बाद आला अधिकारियों के निर्देश पर पानी की निकासी घटाकर 3655 क्यूसेक की गई थी। यह निकासी विद्युत उत्पादन के बाद विद्युत गृह के जरिए रामगंगा नदी में की जा रही थी। डैम प्रशासन को 15 सितम्बर तक जलाशय का जलस्तर 360 मीटर बनाए रखना है। जलाशय का जल स्तर नियन्त्रित किए जाने के मद्देनजर पानी की निकासी पूरी तरह बन्द की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...