बिजनौर, मई 8 -- कालागढ़ स्थित रामगंगा बांध पर थाना अफजलगढ़ तथा रेहड़ के पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। रेहड़ के प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार द्वारा कालागढ़ डैम पर इमरजेंसी सायरन बजाकर लोगों को बचाव तथा सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। डैम की सुरक्षा को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से लोगों को अवगत कराया। आमजन को किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने तथा सतर्क रहने की हिदायत दी गई। उधर, अफजलगढ़ स्थित जसपुर तिराहे पर भी मॉक ड्रिल हुई। इस दौरान सीओ राजेश सोलंकी तथा अग्निशमन दल सहित पुलिसबल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...