बिजनौर, मई 10 -- कालागढ़ स्थित रामगंगा डैम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डैम की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस गार्द सहित अन्य कर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। भारत-पाक सीमा पर तनाव तथा मौजूदा हालात के मद्दे नजर कालागढ़ स्थित रामगंगा डैम की चौकसी बढ़ा दी गई है। विभागीय स्तर पर डैम क्षेत्र बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके सगे संबंधियों की डैम क्षेत्र में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। मॉक ड्रिल करके हवाई हमलों के दौरान सुरक्षा तथा बचाव सम्बन्धी उपायों का पूर्वाभ्यास कर पुलिस गार्द सहित डैम पर तैनात अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। डैम क्षेत्र के प्रवेश द्वारों पर स्थित सुरक्षा बैरियरों को पूरी तरह गिरा दिया गया है। पुलिस गार्द सहित डैम...