बिजनौर, फरवरी 12 -- न्यायालय में सुनवाई के बाद प्रशासन ने कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। वहीं मामले की पैरवी कर रहे स्वयंसेवी संगठन न्यायालय में दाखिल करने के लिए सूची तैयार करने में जुटा हुआ है। मंगलवार को नैनीताल उच्च न्यायालय में कालागढ़ में निवासरत परिवारों का पुनर्वास किए जाने सम्बन्धी मामले की सुनवाई के बाद प्रशासन द्वारा कालागढ़ की आवासीय कालोनियों में सर्वे शुरू किया गया है। बुधवार को एडीएम अनिल गर्ब्याल तथा एसडीएम सोहन सैनी की अगुआई में राजस्व कर्मियों के अमले ने कालागढ़ पहुंचकर सर्वेक्षण सम्बन्धी कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान यहां निवासरत परिवारों से पूछताछ करके आवश्यक जानकारी हासिल करके भवनों को चिह्नित किया जा रहा है। सर्वेक्षण के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ पुलिसबल के अलावा वन विभाग तथा यूपी सिंचाई व...