घाटशिला, फरवरी 26 -- घाटशिला। श्याम परिवार घाटशिला की ओर से द्वितीय श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे कोलकाता और चाकुलिया के भजन गायक देर रात तक अपने भजन से श्रद्धालुओं को झूमाते रहे। श्याम महोत्सव में घाटशिला के अलावा मुसाबनी,जादूगोड़ा,गालूडीह, धलभूमगढ,चाकुलिया और जमशेदपुर से बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने अपनी हाजिरी लगाई और भजन का आनंद लिया। श्याम महोत्सव में शाम सात बजे जजमान की पूजा से शुरू हुई। इसके बाद चाकुलिया के प्रख्यात भजन गायक अमित शर्मा ने मंच संभाला। उन्होंने गणेश बंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत किए। उनके भजन में श्रद्धालू झूमते रहे और भजन का आनंद लेते रहे। उनके बाद कोलकाता के भजन गायक निशान अग्रवाल,शुभम अग्रवाल और हर्षित अग्रवाल ने श्याम भजन की कमान संभाली। उन्होंने...