प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 13 -- परियावां। कालाकांकर ब्लॉक के वाजिदपुर (नवाबगंज का अड्डा) गांव निवासी लल्लन सिंह का 36 वर्षीय बेटा अंकित सिंह सूरत शहर में करीब एक वर्ष से एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर सेवारत था। परिवार के साथ वहीं अपार्टमेंट में किराए पर रहता था। बुधवार रात वह अचानक असंतुलित होकर अपार्टमेंट की छत से नीचे गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अंकित को एक बेटा और एक बेटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...