विकासनगर, अगस्त 17 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को ब्लॉक मुख्यालय में बहुउद्देश्यीय न्यू मोड्यूल शिविर लगाया गया। शिविर में मेधावी छात्राओं को टेबलेट समेत जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया। साथ ही कालसी क्षेत्र की जनता को सरकारी विभागों की योजनाओं के संबंध में जागरूक किया गया। शिविर की शुरुआत हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज तिवारी और मंजू तिवारी की मौजूदगी में हुआ। दोनों ही न्यायाधीशों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्कृति विभाग के कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत और स्थानीय संस्कृति को दर्शाने वाले लोक नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीमा डुंगराकोटी ने बताया कि इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य विधिक से...