विकासनगर, सितम्बर 14 -- कालसी थाना क्षेत्र में अब यातायात नियमों की अनदेखी करना या चोरी की गाड़ी लेकर फरार होना आसान नहीं होगा। थाना पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हरिपुर से कालसी बाजार तक प्रमुख स्थानों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (एएनपीआर) कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियंत्रण के साथ-साथ अपराधों पर भी निगरानी रखी जाएगी। जौनसार बावर क्षेत्र में ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाना और नियमों की अनदेखी आम बात है। यह लापरवाही आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बनती है। एएनपीआर कैमरों की स्थापना से अब ऐसे मामलों पर नियंत्रण की उम्मीद है। हरिपुर में लगे कैमरे कालसी रोड, हरिपुर-कोटी-इच्छाड़ी मार्ग और विकासनगर मार्ग को कवर कर रहे हैं। इनकी मदद से न केवल ट्रैफिक निगरानी बल्कि वन्य उत्पादों की तस्करी और ...