विकासनगर, अप्रैल 15 -- दिल्ली-यमुनोत्री मार्ग पर मंगलवार को लोहारी गांव के पास यूटिलिटी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। जिससे उसमें सवार पति-पत्नी सहित दो बच्चे घायल हो गए। सभी को सीएससी विकासनगर भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत ठीक है। जानकारी के मुताबिक यूटिलिटी विकासनगर से नैनबाग जा रहा था। यूटिलिटी में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे। देर शाम लोहारी गांव के पास यूटिलिटी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। गनीमत रही कि गाड़ी नीचे से गुजर रही सड़क पर अटक गई। पुलिस उप निरीक्षक कालसी नीरज कठैत ने वाहन सवार को एक कंपनी की एंबुलेंस से विकासनगर सीएचसी पहुंचाया है जहां चारों लोग सुरक्षित हैं। यूटिलिटी पलटने से रोशन पुत्र मुन्ना निवासी सेंदपुर नैनबाग उनकी पत्नी किरन और पुत्र अभिनव और आदि घायल हैं। सभी को हल्की चोंटे आई है...