देहरादून, नवम्बर 19 -- विकासनगर। कालसी ब्लॉक के कालसी-धोइरा मोटर मार्ग पर बुधवार सुबह एक यूटिलिटी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना बुधवार सुबह 11.30 बजे की है, कालसी से धोईरा की ओर जा रहा यूटिलिटी वाहन धोईरा गांव के समीप अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से वाहन चालक राजेंद्र सिंह (45) पुत्र साधू निवासी धोईरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धन्नू निवासी निछिया, अनुज निवासी धोईरा गंभीर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना कालसी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क...