विकासनगर, अप्रैल 29 -- चारधाम यात्रा शुरु होते ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अफसर भी सड़क पर उतर आए हैं। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कालसी-चकराता मोटर मार्ग हो रहे पैच वर्क का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार ने कहा कि देहरादून जिले के मार्गों पर पैच वर्क किया जा रहा है। जिससे लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी। सहिया डिविजन में मोटर मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा पैच वर्क किया गया है। बताया कि सहिया डिविजन में तीन महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे हैं। जिनमें से कालसी-चकराता मोटर की कुल लंबाई 44 किलोमीटर है। विभाग द्वारा 27 किलोमीटर को गड्ढामुक्त कर दिया गया है। बताया कि देहरादून में महत्वपूर्ण मार्गों के 288 किलोमीटर में से 171 यानी 60 प्रतिशत से अधिक मा...