विकासनगर, अगस्त 6 -- कालसी-चकराता मार्ग बुधवार को जजरेड़ के पास रहा बंद जेपीआरआर मार्ग मलबा आने से तीन घंटे तक रहा ठप त्यूणी/साहिया, संवाददाता। जौनसार की लाइफ लाइन कालसी-चकराता मार्ग बुधवार दोपहर बाद तीन बजे जजरेड़ के पास भूस्खलन के बाद मलबे आने से आधा घंटे यातायात ठप रहा। वहीं जेपीआरआर हाईवे भी भारी मात्रा में मलबा आने से तीन घंटे तक बंद रहा। यातायात अवरुद्ध रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई ग्रामीणों को साहिया, चकराता पहुंचने पर अपने गांवों के लिए वाहन नहीं मिले। जजरेड़ के पास मलबा आने से कालसी-चकराता मार्ग दोपहर तीन बजे बंद हो गया। लोनिवि ने जेसीबी लगाकर मलबा हटाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सुचारु हुआ। उत्तराखंड को हिमाचल प्रदेश और हरियाणा से जोड़ने वाले जेपीआरआर हाईवे पर मलबा आने से वाहनों की आवाजाही प...