विकासनगर, अक्टूबर 30 -- कालसी-चकराता मार्ग पर जजरेड़ से एक किमी आगे पराली से भरे पिकअप वाहन में आग लग गई। आग बुझाने के चक्कर में चालक पिकअप को करीब एक किमी आगे ले गया, लेकिन वह नाकाम रहा। बाद में फायर सर्विस और साहिया थाना पुलिस के जवानों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन जल चुका था। चालक और पिकअप सवार युवक सुरक्षित हैं। गुरुवार को संजू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम मलोग पिकअप वाहन में पराली लेकर विकासनगर से मलोग गांव जा रहा था। उसके साथ राहुल पुत्र बज्जू ग्राम जीसऊ भी था। इस दौरान जजरेड़ से एक किमी आगे सहिया की तरफ अचानक पीछे से पराली में आग लग गई। दोनों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब वह कामयाब नहीं हुए तो चालक संजू आग का गोला बनी पिकअप को करीब एक किमी आगे ले गया, ताकि कहीं पानी मिल सके। बाद में सूचना पर चौकी साहिया पुलिस और फायर सर्वि...