विकासनगर, मई 16 -- कोविड काल 2021 के दौरान राशन वितरण का अभी तक लाभांश और भाड़ा नहीं मिलने पर सस्ता गल्ला राशन विक्रेताओं में आक्रोश है। राशन विक्रेताओं ने जब तक कोविड काल का लाभांश और भाड़ा नहीं मिलता तब तक राशन का उठान और वितरण न करने की चेतावनी दी है। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता एसोसिएशन कालसी ने भी शुक्रवार को एसडीएम कालसी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल कोविड काल का लाभांश व भाड़ा दिए जाने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर एसोसिएशन ने राशन का वितरण व उठान न करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत सिंह तोमरव ने कहा कि कोविड काल में राशन विक्रेताओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना राशन का उठान और वितरण किया। लेकिन इसके बाद भी आज तक उन्हें उसका न तो भाड़ा दिया गया है और न ही लाभांश। इसके साथ ही वर्ष 2024 में माह अप्रैल से ...