कटिहार, नवम्बर 22 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड अंतर्गत कालसर पंचायत के कालसर हॉट व ढेरुआ पंचायत के खनवा चौक में शुक्रवार को हाई मास्क लाइट का सांसद तारिक अनवर,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव,समाजसेवी गिरधारी उरांव व पैक्स अध्यक्ष राधा उरांव ने किया। मौके पर सांसद तारिक अनवर ने कहां कि हाई मास्ट लाइट के लग जाने से खास कर कालसर हॉट में जो भी दुकानदार दुकान लगाते हैं और जितने भी खरीदारी को लेकर ग्राहक पहुंचेंगे, अब उनको दिक्कत नहीं होगी। साथ ही बताया ढेरुआ पंचायत के खनवा चौक में भी हाई मास्क लाइट लगाया गया है, खनवा चौक में हाई मास्क लाइट लग जाने से जितने भी चौक में दुकानदार हैं उनके साथ-साथ ग्रामीण को भी लाइट की सुविधा मिलेगी। बताया काफी समय से यहां पर हाई मास्क लाइट की मांग थी जिसको देखते हुए लगाया गया है, और प्रखंड क्षेत्र में जहां भी लाइट...