कटिहार, जुलाई 1 -- हसनगंज, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत नायक टोला कालसर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को 35 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर को पुलिस ने सोमवार की दोपहर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया। मौके पर थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नायक टोला कालसर गांव में चोरी छिपे शराब की तस्करी हो रही है। पुलिस ने मिली गुप्त सूचना पर नायक टोला कालसर गांव में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर राजेंद्र उरांव के घर के आंगन से 35 लीटर देसी चुलाय शराब की बरामदगी की गई। मौके पर थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि सरकार शराबबंदी अभियान की सफलता को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है। शराब पीने व शराब बेचने वालों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहती...