कटिहार, सितम्बर 22 -- हसनगंज, संवाद सूत्र। प्रखंड के कालसर गांव में नौ दिवसीय श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को जय प्रकाशानंद जी महराज द्वारा भूमि पूजन कर समस्त ग्रामीण वासियों को आमंत्रण पत्र दिया गया। मौके पर हरिद्वार से पधारे कथा व्यास जय प्रकाशानंद जी महाराज ने बताया कि कालसर गांव में सर्वसम्मति से श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन होना है। जिसको लेकर आज भूमि पूजन कर समस्त ग्रामीण वासियों को आमंत्रण पत्र दिया गया। साथ ही भूमि पूजन के उपरांत श्री राम कथा यज्ञ के संदेश युक्त ध्वज पताका फहराया गया। बताया श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ से समस्त ग्रामीण वासियों को यह ज्ञान प्राप्त हो कि सनातन संस्कृति में सभी हिंदू समाज सनातन संस्कृति अंतर्गत आकर आगे बढ़ता रहे और समाज में एकता और भाईचारा बना रहे। मौके पर समस्त ग्रामीण वासियों को आमंत्रण पत्र...