हरिद्वार, सितम्बर 29 -- नवरात्र के आठवें दिन शक्ति की देवी मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा आराधना की गई। मंगलवार को अष्टमी के मौके पर घर-घर कन्याओं का पूजन होगा। शहर में सोमवार को भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ मां मनसा देवी मंदिर, मां चंडी देवी मंदिर और मां माया देवी मंदिर में रही। मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की आराधना के लिए सुबह से श्रद्धालु मां के विभिन्न मंदिरों में पहुंचे। शाम तक मंदिरों में मां के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...