उरई, नवम्बर 30 -- अपर जिलाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में तीन चरणों में 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बारे में बारीकियों से जानकारियां देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम मनोज कुमार सिंह, तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदारों चंद्र मोहन शुक्ला मुकेश कुमार की सहभागिता रही। शनिवार को भी तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में दिन रात चलाये जा रहे विशेष प्रगाण पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम चलाया गया। उन्होंने निर्धारित तिथि तक काम पूरा करने के लिये बीएलओ को जरुरी निर्देश दिए। इससे पहले तहसील सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 3 अलग- अलग समय में प्रशिक्षण 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ ने हिस्सा लिय...