कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। फील्डगन फैक्ट्री वर्क्स कमेटी चुनाव में एआईडीईएफ यूनियन से संबद्ध मजदूर यूनियन ने शनिवार को शानदार जीत हासिल की। एक तरफ एआईडीईएफ की यूनियन अकेले चुनाव लड़ रही थी। दूसरी ओर बीपीएमएस और आईएनडीडब्लूएफ की यूनियनों ने संयुक्त रूप से चुनाव लड़ा। एआईडीईएफ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कॉमरेड सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि इसके पूर्व कालपी रोड में स्थित स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री व ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुए वर्क्स कमेटी चुनाव में बीपीएमएस का सफाया हो चुका है। मजदूर यूनियन के कॉमरेड आलोक कुमार सिंह, अनमोल यादव, दुर्गादत्त राठौड़ तथा जितेन्द्र कुमार ने शानदार जीत दर्ज की। यूनियन के महामंत्री कॉमरेड चंद्रभान यादव और आई आर मैकेनिज्म के सदस्य जावेद हुसैन ने शानदार जीत के लिए सभी को बधाई देते हुए कर्मचारियों द्वारा दिए गए समर्थन के लिए...